News Details |
Active Participation of Students in Athelete Meet Held on 18-02-2022
Posted on 14/05/2022
राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र के तत्वाधान में तीसरी वार्षिक दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आज खेड़ी रामनगर के माध्यमिक विद्यालय में शुभारंभ किया गया इस के शुभारंभ के लिए हरियाणा खेल विभाग के सेवानिवृत्त प्रशिक्षक श्री सुरेश शर्मा ने किया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मीनाक्षी ने उनका गुलदस्ता भूमि करके हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया ,.उन्होंने ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हम समय-समय पर है सहगामी क्रियाओं का आयोजन करवाते रहते हैं ।खेलो के माध्यम से हम अपने तन व मन का को पूर्णता स्वस्थ,सक्रिय रख सकते हैं। हमारी बेटियों ने खेलों में उपलब्धियां हासिल करके विश्व स्तर पर हमारा नाम चमकाया है इसलिए प्रत्येक छात्रों को किसी न किसी खेल प्रतियोगिता में अवश्य भाग लेना चाहिए। खेल उत्सव के शुभारंभ पर सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों ने सुंदर व भव्य मार्च पास्ट निकाला उसके बाद आयोजन के मुख्य अतिथि खेल प्रशिक्षक सुरेश ने खेल ध्वज को फहराया व खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलों का हिस्सा बनने का संकल्प ग्रहण किया ,ततपश्चात विधिवत तौर खेल आयोजन की घोषणा की गई। अपने उद्धबोधन में श्री सुरेश शर्मा में कहा कि खेल 21 वीं सदी का भविष्य हैं जिनके माध्यम से हम कैरियर व उत्तम चरित्र का निर्माण कर सकते हैं खेलों के माध्यम से हम श्रेष्ठ व्यकितत्व व नेतृत्व क्षमता, अनुशासित जीवन निर्वहन कर सकते हैं । हमारी बेटियों ने खेलों में परचम लहरा कर विश्व स्तर पर देश को नई पहचान दिलाई है।इसलिए प्रत्येक छात्रा को कम से कम एक खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए । शारिरिक विभग्ग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ राजबीर ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया ।इसके बाद पहले दिन के खेल इवेंट आयोजित किये गये।सबसे पहले सौ मीटर हीट करवाई गई जिसके फाइनल मुकाबला कल आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर खेल परिषद के सभी सदस्यों ने खेल प्रतियोगिताओं के सफ़ल संचालन के लिए मार्गदर्शन व निर्देशन किया। इस महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रहे।
|