News Details |
Science Club has organised Poster Making Competition dated on 09-05-2022
Posted on 14/05/2022
स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल की साइंस क्लब ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया। इस प्रतियोगिता का आयोजन साइंस क्लब ने प्राचार्या डॉ० मीनाक्षी के दिशा निर्देशों में करवाया। इस प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के मुख्य विषय केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज, नैनो टेक्नोलॉजी और रोल ऑफ टेक्नोलॉजी इन एवरीडे लाइफ रहे। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ० बीरिन्दर कौर डॉ० सतबीर डॉ० श्रेष्ठा मूराल रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तनीषा एवं नैंसी (बीएससी प्रथम वर्ष), रमनीत कौर (कंप्यूटर साइंस बीएससी प्रथम वर्ष) और रजनी (बीसीए प्रथम वर्ष) तीसरे स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में प्राचार्या डॉ० मीनाक्षी ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया और उनके भविष्य की कामना की। इस मौके पर साइंस क्लब के सदस्य प्रोफेसर डॉ० सतीश गर्ग, प्रोफेसर डॉ० नविता अदलखा, प्रोफेसर, डॉ० सपना प्रोफेसर पूजा भौरिया एवं प्रोफेसर सीमा उपस्थित रहे। प्रतिभागी छात्राओं को सर्टिफिकेट और पेन वितरित किए गए और विजेता छात्राओं को प्राचार्या डॉ० मीनाक्षी ने नगद राशि व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
|