News Details
News image

Seminar Organized by Placement Cell


Posted on 11/04/2024

Seminar Organized by Placement Cell दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल कुरूक्षेत्र में प्लेसमेंट सेल प्रभारी मोनिका के नेतृत्व में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के मुख्य वक्ता महेंद्र इंस्टीट्यूट से रोहित शर्मा, दीपक सिंह हुड़ा एवं हेमंत मिश्रा रहे। उन्होंने कैरियर परामर्श और मार्गदर्शन पर चर्चा की। इस अवसर पर लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया।