News Details |
Lecture on Mental Health Problems and Psycho Social Wellbeing During Adolescence dated on 21-02-2022
Posted on 14/05/2022
दिनांक 21 फरवरी 2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल कुरूक्षेत्र में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मिस कोमल गर्ग के नेतृत्व में दो विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया ,जिसमें मुख्य वक्ता डा. शांति देवी, सेवानिवृत प्रोफेसर हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार से रही। जिन्होंने छात्राओं के साथ विषय ' Mental Health Problems 'एवम ' Psycho Social Wellbeing During Adolescence 'पर चर्चा की। इस अवसर पर 62 छात्राओं ने भाग लिया। मंच संचालन मिस मोनिका , असिस्टेंट प्रोफेसर , अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया ।डा. शांति ने छात्राओं को किशोरावस्था के दौरान आने वाले बदलावों की बात की कैसे ये अवस्था हमारे मानसिक स्तिथि को प्रभावित करती है कि न चाहते हुए भी हम तनाव से ग्रस्त हो जाते है । लेकिन कुछ तकनीक अपनाकर अपने आपको तनाव मुक्त कर सकते है। उन्होंने कहा की सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर हम अपनी जिंदगी को आसान बना सकते है। इस अवसर पर, महाविधालय प्राचार्या डा. मीनाक्षी ने महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मिस कोमल गर्ग एवम उनकी आयोजक टीम को बधाई देते हुए कहा की आयोजित विषय न केवल सार्थक है बल्कि वर्तमान समय की आवश्यकता है । इस अवसर पर डा श्रेष्ठा, मिसेज अमिता ,मिस मोनिका , मिस पूजा आदि महाविधालय परिवार उपस्थित रहा ।
|