News Details
News image

Lecture on Universal Human Value for Healthy Realtionship in Society dated on 30-04-2022


Posted on 14/05/2022

दिनांक 30 अप्रैल 2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल कुरूक्षेत्र में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मिस कोमल गर्ग एवम प्लेसमेंट सेल प्रभारी मिस मोनिका के सयुंक्त प्रयास से एक -2 विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया ,जिसमें मुख्य वक्ता डॉ सुनीता बिशनोई , एसोसिएट प्रोफेसर , डी ए वी इंस्टीटूट ऑफ मैनेजमेंट ,फरीदाबाद से रही।जिन्होंने छात्राओं के साथ विषय ' Universal Human Value for Healthy Realtionship in Society 'पर चर्चा की। इस अवसर पर 50 छात्राओं ने भाग लिया। डा.सुनीता ने छात्राओं को यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू को परिभाषित करते हुए उनकी समाज में महत्वपूर्ण योगदान के बारे जागरूक किया। इसी के साथ साथ प्लेसमेंट प्रकोष्ठ प्रभारी मिस मोनिका के नेतृत्व में एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया . जिसमें मुख्य वक्ता से डॉ सुषमा रानी , एसोसिएट प्रोफेसर ,हंसराज कॉलेज , दिल्ली यूनिवर्सिटी से शामिल रही । मुख्य वक्ता ने छात्राओं के साथ विषय ' Career Development and Higher Studies' पर चर्चा की। । इन अवसरों पर महाविधालय प्राचार्या डा. मीनाक्षी ने महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मिस कोमल गर्ग एवम प्लेसमेंट सेल प्रभारी मिस मोनिका एवम उनकी आयोजक टीम को बधाई देते हुए कहा की आयोजित विषय न केवल सार्थक है बल्कि वर्तमान समय की आवश्यकताएं है । मंच संचालन मिस प्रीति असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर, डा सीमा पांडे, मिस पूजा , मिस प्रीति आदि महाविधालय परिवार उपस्थित रहा ।