News Details
News image

Jigyasa stood First in Speech COmpetition dated on 12-05-2022


Posted on 14/05/2022

दिनांक 12 मई 2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल, कुरुक्षेत्र के अंग्रेजी विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों द्वारा दो विषय 'Pros and Cons of online Learning ' एवं 'Is it beneficial to Learn English as a Second language' पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। इस प्रतियोगिता का आयोजन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ रीना यादव की अध्यक्षता में किया गया । प्रतियोगिता के आरम्भ में डॉ रीना यादव ने छात्राओं को प्रतियोगिता के महत्व और प्रयोजन से अवगत करवाया । इस प्रतियोगिता में लगभग 15 छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जिज्ञासा , बी. ए. द्वितीय वर्ष छात्रा ने , द्वितीय स्थान स्मृति एवम दिव्या गुप्ता ने सयुंक्त रूप से प्राप्त किया । तृतीय स्थान हुनर , छात्रा बी ए द्वितीय वर्ष एवम छात्रा वसुधा बी ए द्वितीय ने सयुंक्त रूप से प्राप्त किया। इस अवसर पर मंच संचालन मिस मोनिका , अस्सिस्टेंट प्रोफ़ेसर , अंगेजी विभाग द्वारा गया । निर्णायक मंडल की भूमिका अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ रीना यादव, श्रीमती मंजीत कौर एवम मिस पूजा द्वारा निभाई गई । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या ने अंग्रेजी विभाग को प्रतियोगिता के सफल आयोजन को बधाई दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता न केवल सार्थक होती है बल्कि छात्राओ में भाषण कौशल को विकसित करती है । कार्यक्रम क़े अन्त में कॉलेज की प्राचार्या ने विजेताओं को सर्टिफ़िकेट वितरीत करके उनका उत्साह वर्धन किया।