Events and Activities Details
Event image

Extempore competition on 5.03.24 by electoral literacy club and NSS unit


Posted on 14/03/2024

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र के प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर की अध्यक्षता में मतदाता साक्षरता क्लब तथा एनएसएस यूनिट के द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने तथा मतदान में बढ़-कर कर हिस्सा लेने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इन गतिविधियों में 1 मार्च को छात्राओं को मतदाता शपथ दिलवाई गई जिसमे लगभग 70 छात्राओं ने मतदान में निष्पक्ष मतदान करने की शपथ ली। 4 मार्च को नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई।जिसमे 30 छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूकता संबंधी नारे लिखे | 5 मार्च को एक्सटेंपोर का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदान को लेकर अपने विचार सांझा किए। 6 मार्च को ऑडियो वीडियो कंटेंट के माध्यम से महाविद्यालय की छ्त्राओं ने मतदान के लिए जागरूकता अभियान के अंतर्गत वीडियो, रील के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभाई। कालेज में मतदाता दिवस के सन्दर्भ में जागरुकता लाने के लिए एक selfie Point भी स्थपित किया गया, जिसमें छात्राओं सहित, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर, चीफ प्रॉक्टर डॉ मीनाक्षी तथा अन्य प्राध्यापकों एवं गैर शैक्षिक स्टाफ सदस्यों ने selfie लेकर, तत्पश्चात उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रदर्शित करके अपने परिवार जनों को जागरूक करने का प्रयास किया | कॉलेज प्राचार्या डॉ. गगनदीप कौर ने छात्राओं को मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी के लिए प्रेरित किया एवं चुनाव आयोग द्वारा चलाए गए " मेरा पहला वोट देश के लिए " अभियान के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए छात्राओं को इस अभियान से जुड़ने एवं आसपास के लोगों को भी इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित करने की अपील की | इन विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने एवं सफल बनाने में चीफ प्रॉक्टर डॉ मीनाक्षी,चुनाव साक्षरता क्लब प्रभारी विनय कुमार पाठक,एनएसएस प्रभारी मोनिका,रेडक्रॉस प्रभारी डॉ सीमा एवं एनएसएस सदस्य मनीषा की अहम भूमिका रही।