| Events and Activities Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        NSS "SWATCHTA PAKHWADA" FROM 1-11-2022 TO 15-11-2022
                                         
                                        Posted on 12/05/2022     
                                         
                                                  
                                        राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल, कुरुक्षेत्र में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा पांडे के नेतृत्व में एक दिवसीय कैंप के अंतर्गत महाविद्यालय के प्रांगण में एनएसएस इकाई के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें कैंप की प्रथम सत्र में एनएसएस इकाई की 100 छात्राओं ने छह टीमों में मिलकर महाविद्यालय की साइंस लैबोरेट्री, लाइब्रेरी,ग्राउंड, एवं महाविद्यालय प्रांगण में भूतल से लेकर दूसरी मंजिल तक साफ सफाई का कार्य बहुत तल्लीनता के साथ संपन्न किया। कैंप के दूसरे सत्र के अंतर्गत एनएसएस की सभी छात्राओं ने महाविद्यालय के समीप सियालकोटीय डेरा, पलवल में स्वच्छता अभियान के संबंध में जागरूकता रैली निकाली। जिसमें डेरे के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुनील कुमारी कुंडू जी ने  छात्राओं के द्वारा किए गए कार्य की सराहना की एवं महाविद्यालय की सफाई में दिए गये योगदान के लिए उनका धन्यवाद किया और उन्हें प्रेरित किया कि वह अपने घर के आसपास भी साफ सफाई का ध्यान रखें एवं लोगों को भी साफ सफाई के लिए प्रेरित करें क्योंकि अगर हमारा पर्यावरण साफ रहेगा तभी हमारा मन एवं शरीर स्वस्थ रहेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मैडम विरेंद्र कौर, डॉ पूनम बागी, डॉ मंजू, डॉ श्रेष्ठा, डॉ सपना, मैडम मनजीत कौर एवं एनएसएस इकाई के सदस्य डॉ राजवीर सिंह, मैडम अमिता एवं पूजा का मुख्य योगदान रहा।                             
                                                                           
                                     |