| Events and Activities Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        Women Studies & Development cell in collaboration with Anti- Tobacco Cell organized an Essay Writing Competition
                                         
                                        Posted on 30/09/2023     
                                         
                                                  
                                        राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी, मिस कोमल गर्ग एवम नशा निषेध प्रकोष्ठ प्रभारी मिस पूजा के संयुक्त प्रयास से  निबंध लेखन  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय महिलाओं के स्वास्थ्य पर तंबाकू के प्रभाव एवम नशे की लत के उमूलन में महिलाओं की भूमिका रहा । इन  प्रतियोगिता में 18 छात्राओं ने भाग लिया | इस अवसर पर  निर्णायक मंडल की भूमिका मिसेज पूजा भोरिया, सहायक प्रोफेसर ,कंप्यूटर साइंस  विभाग, मिसेज मनीषा  , सहायक प्रोफेसर ,वाणिज्य   विभाग एवं डॉ नवीता , सहायक प्रोफेसर , कंप्यूटर साइंस विभाग ने अदा की ।   इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतियोगिता में  एम कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा  कुलजीत  , द्वितीय स्थान बी  एस सी प्रथम वर्ष की तनु रानी  एवम तृतीय  स्थान हिमांशी बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा ने  हासिल किया।तत्पश्चात, डॉ चंचल ने विजेता छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।                             
                                                                           
                                     |