| Events and Activities Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        ONLINE QUIZ COMPETITION IN COMMERCE FEST DATED 11-01-2022
                                         
                                        Posted on 12/05/2022     
                                         
                                                  
                                        कॉमर्स फेस्ट की दूसरी गतिविधि के अंतर्गत 11 जनवरी, 2022 को महाविद्यालय स्तर पर Online प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने वाणिज्य की विभिन्न विषयों जैसे अकाउंटिंग, विपणन, कंप्यूटर, व्यवसायिक प्रबंधन, व्यवसायिक पर्यावरण, बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थाएं, अर्थशास्त्र एवं अन्य सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों के जवाब दिए।                             
                                                                           
                                     |