| Events and Activities Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        FIT INDIA FREEDOM RUN 2.0 DATED 04-09-2021
                                         
                                        Posted on 12/05/2022     
                                         
                                                  
                                        युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पूरे होने के उपलक्ष्य पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के संबंध में "Fit India Freedom Run 2.0"  का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि हम सब मोटापा, आलस्य, चिंता, डिप्रेशन आदि बीमारियों से बचे रहें। इसी संबंध में राजकीय कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के द्वारा "Fit India Freedom Run 2.0" का आयोजन 4 September, 2021  को किया गया। जिसमें 10 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें छात्राओं को प्रेरित किया गया कि वे स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन सैर एवं योगाभ्यास क्या करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें।                             
                                                                           
                                     |