News Details
News image

Student should choose their Hobbies as career dated on 17-02-2022


Posted on 14/05/2022

दिनांक 17 फरवरी, 2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र में प्लेसमेंट प्रकोष्ठ प्रभारी मिस मोनिका के नेतृत्व में दो विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ जसपाल मालिक , एसोसिएट प्रोफ़ेसर , डा.भीमराव अंबेडकर गवर्मेंट कॉलेज , जगदीशपुरा ,कैथल से शामिल रहे । सर्वप्रथम डॉ सीमा पांडे ने मुख्य वक्ता का एक पौधा भेंट कर औपचारिक स्वागत किया । मुख्य वक्ता ने छात्राओं के साथ दो विषय 'A discussion about career path ' एवम 'How to turn hobby into career ' पर चर्चा की। मंच संचालन मिस मोनिका ,असिस्टेंट प्रोफेसर , अंग्रेजी विभाग ने किया । इस अवसर पर लगभग 50 छात्राओं ने प्रतिभागिता की । इस व्याख्यान में वक्ता ने छात्राओं के साथ चर्चा करते हुए वर्तमान समय में उपलब्ध करिअर अवसर एवम संभावनाओं मे की बात की और बताया की छात्राएं कैसे अपने लिए उचित करियर चुने । । उन्होंने कहा किसी भी करियर के चुनाव से पहले सबसे पहले खुद को जाने । उन्होंने कहा की अपने रुचि एवम शौंक के हिसाब से करियर चुने एवम उसमे अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करे । इस अवसर पर प्राचार्या डॉ मीनाक्षी ने प्लेसमेंट सेल प्रभारी मिस मोनिका एवम उनकी आयोजक टीम को बधाई दी । इस अवसर पर मिस प्रीति , मिसेज कोमल गर्ग ,मिस पूजा आदि महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।