Events and Activities Details
Event image

Talent Search Event


Posted on 28/06/2021

Aaj dinak 13.1.2021 ko राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल(कुरुक्षेत्र) में 11-01-2021 से चल रहे दो-द्विसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का दूसरा दिन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यवाहक प्रचार्या डॉक्टर मीनाक्षी ने महाविद्यालय परिवार सहित कला की देवी सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया।डॉक्टर मीनाक्षी ने कार्यक्रम के सफल प्रबंधन के लिए सांस्कृतिक आयोजन समिति की प्रभारी डॉक्टर इक़बाल कौर को और उनकी समस्त आयोजन टीम को बधाई दी। साथ ही छात्राओं को लोहड़ी की बधाई भी दी। छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गायन करके कार्यक्रम को आरम्भ किया। महाविद्यालय प्राचार्य श्री राजेश सैनी ने विडीओ कोंफ़्रेंस के माध्यम से छात्राओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है बशर्ते उन्हें मंच मिलना चाहिए।और महाविद्यालय का प्रांगण छात्राओं के सर्वांगीण विकास के अवसर उपलब्ध कराता है।इस अवसर पर मंच संचालन महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा ही किया गया।दो-दविसिय प्रतियोगिता में 100 से ज़्यादा छात्राओं ने प्रतिभागिता की।कार्यक्रम के दूसरे दिन गायन, डान्स, संगीत वादन, मोनो ऐक्टिंग और मिमिक्री प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।डान्स में प्रथम जशंनजोत , द्वितीय खूसी तथा तृतीय स्थान काजल ने प्राप्त किया।गायन में प्रथम मुस्कान बी कोम प्रथम वर्ष, द्वितीय ज्योती बी एस सी प्रथम वर्ष तथा तृतीय अंकिता बी ए तृतीय वर्ष और भावना बी एस सी प्रथम से तृतीय स्थान पर रही। मोनो ऐक्टिंग में प्रथम सोनिया और द्वितीय शिलपी रही। मिमिक्री में प्रथम स्थान सोनिया ने प्राप्त किया। अंत में महाविद्यालय की सांस्कृतिक आयोजन कैमेटी की प्रभारी डॉक्टर इक़बाल कौर ने महाविद्यालय की छात्राओं की सक्रिय प्रतिभागिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य-गणो के योगदान के लिए उनका धन्यवाद किया।इस कार्यक्रम के दोरान श्रीमती बीरेंद्र कौर, डॉक्टर पूनम, डॉक्टर कृष्ण, डॉक्टर राजीव, श्री सतबीर सिंह, श्रीमती मनजीत कौर, डॉक्टर सीमा पांडेय, डॉक्टर जितेन्द्र, श्री सतीश गर्ग, श्री मंनू ज्योती गुप्ता, देवेन्द्र, विनय, मिस पूजा, मिस मोनिका, मिस कोमल, मिस प्रीति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में लोहड़ी के उत्सव को भी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक मनाया।